RTGS की सुविधा अब 24X7 मिलेगी

( 5071 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 20 08:12

RTGS की सुविधा अब 24X7 मिलेगी

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर की सुविधा अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में शक्तिकांता दास ने कहा, 'आरटीजीएस सिस्टम को अगले कुछ दिनों में 24X7 बनाया जाएगा।'  आरटीजीएस सिस्टम मुख्य रूप से ज्यादा पैसे के लेनदेन के लिए है। यह रियल टाइम के आधार पर होता है। RTGS के माध्यम से भेजी जाने वाली न्यूनतम राशि 2 लाख रुपये है, जिसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इस ट्रांसफर में लाभार्थी बैंक से लेनदेन करने पर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का निर्देश प्राप्त होता है और पैसा तुरंत पहुंच जाता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.