इजराइल और फलस्तीन द्वि राष्ट्र समाधान के लक्ष्य पर सीधी बातचीत करें

( 3056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 20 06:12

इजराइल और फलस्तीन द्वि राष्ट्र समाधान के लक्ष्य पर सीधी बातचीत करें

संयुक्त राष्ट्र। फलस्तीनी प्राधिकारियों और इजराइल के बीच समन्वय फिर से बहाल किये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए भारत ने दोनों पक्षों के नेतृत्व से अनुरोध किया कि इस अवसर का लाभ उठाएं और द्वि राष्ट्र समाधान के लक्ष्य पर फिर से सीधी बातचीत करें। इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में शांति हासिल करने के प्रयासों में द्वि राष्ट्र समाधान दशकों से प्राथमिकता रहा है। इस समाधान के तहत इजराइल से लगा एक स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र स्थापित होगा-दो राष्ट्र दो लोगों के लिये। सिद्धांत रूप में फलस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देते हुए, इसे इजराइल की सुरक्षा हासिल होगी और यहूदी जनसांख्यिकी बहुमत (देश को यहूदी और लोकतांत्रिक बने रहने देना) बरकरार रखने की मंजूरी होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.