विश्व दिव्यांगजन दिवस -2020: नारायण सेवा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे

( 12309 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 20 15:12

विश्व दिव्यांगजन दिवस -2020:  नारायण सेवा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/430150A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />

 

उदयपुर,। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और नारायण सेवा संस्थान के साझे में गुरुवार को सेवा महातीर्थ,बड़ी में "दिव्यांगजन  सहायता शिविर" का आयोजन हुआ साथ ही उदयपुर और जयपुर के आस पास के इलाकों में दिव्यांगों के हाथों बने करीब 8500 मास्क और 500 पीपीई किट का निःशुल्क वितरण कर 'नो मास्क-नो प्रवेश' अभियान को मजबूत किया।

संस्थापक चैयरमैन कैलाश मानव ने दिव्यांगों को उत्साहित करते हुए हिम्मत न हारने की बात कही और आत्मविश्वास रखकर जीने का मंत्र दिया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आए हुए 60 दिव्यांग रोगियों को परामर्श डॉ मानस रंजन साहू ने दिया।प्रोस्थोटिस्ट टीम ने दुर्घटना में अंग खो चुके 6 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर लगाए गए।शिविर के दौरान 12 दिव्यांगों को ट्राईसाइकल,4 को व्हीलचेयर,8 को वैशाखी,10 को वॉकर निःशुल्क वितरित किए गए। कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप में संस्थान ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिव्यांगों में जागरूकता लाने के लिए उन्हीं के हाथों से फेसमास्क और सेनेटाइजर परिसर के दिव्यांगजनों और परिजनों में वितरित करवाए।शिविर प्रभारी दल्लाराम, संजय दवे, अनिल आचार्य आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.