भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में ट्रेनिंग शुरू करेगी

( 7173 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 20 06:12

भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में ट्रेनिंग शुरू करेगी

नईं दिल्ली,  भारतीय महिला फुटबॉल टीम कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अपना पहला ट्रेनिंग शिविर मंगलवार से गोवा में राष्ट्रीय कोच मेमोल रॉकी के मार्गदर्शन में शुरू करेगी जो कोविड-19 महामारी के लिये एआईंएफएफ द्वारा निर्धारित किये गये कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कराया जायेगा।

भारतीय महिला टीम का नौ महीनों में यह पहला शिविर होगा।

इसमें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईंएफएफ) के अनुसार टीम के डॉक्टर शेरविन शेरीफ द्वारा बनायी गयी मानक परिचालन प्रािया (एसओपी) का पालन किया जायेगा।

महिला कोच रॉकी ने कहा कि टीम ट्रेनिंग बहाल करने को लेकर उत्साहित है क्योंकि उसकी निगाहें 2022 में एएफसी एशिया कप की तैयारियों पर लगी हैं।

रॉकी ने एआईंएफएफ डॉट कॉम से कहा, एएफसी महिला एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम खेलेगी। हम ओलंपिक द्रालीफायर में खेले थे लेकिन एएफसी महिला एशिया कप बिलकुल अलग तरह का मुकाबला है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.