*तीन दिवसीय कृषक  प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन*

( 5168 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 20 14:11

*तीन दिवसीय कृषक  प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन*

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक अनुसन्धान निदेशालेय द्वारा संचालित अनुसुचित जाति-उप-योजना(ICAR) के अर्न्तगत  तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत 50 किसानो को गेहु कि उन्नत किस्म राज 4079 के किट वितरण किये तथा कृषि विशेषज्ञो द्वारा उन्नत कृषि उत्पादन एवं तकनिकियो  के बारे मे विस्तृत जानकारियॉ दि गई समापन कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए डा हरिसिंह (कृषि अर्थशास्त्र) एवं प्रशिक्षण प्रभारी ने बताए कि किसान विभिन्न प्रोद्योगिकियो का लाभ उठाकर अपना उत्पादन एवं रोजगार के अवसर कई गुणा बढ़ा सकते हे प्रशिक्षण सहप्रभारी  डा आर एन बुनकर ने वर्तमान मे   फसलो  मे रोगों ओर कीटो  द्वारा होने वाली 10 -15% हानि को समन्वित रोग एंव कीट प्रबंधन प्रणाली द्वारा कम करके अधिकतम उत्पादन लिया जा  सकता हैं ! अंत मे स्थानिय सरपंच भेरूलाल जटिया ने सभी किसान भाईयो और अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.