चौथी बार प्लाज़्मा दान कर राज्य के पहले प्लाज़्मा डोनर बनें

( 10806 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 20 13:11

चौथी बार प्लाज़्मा दान कर राज्य के पहले प्लाज़्मा डोनर बनें

उदयपुर। समाजसेवी एवं व्यवसायी दीपेश हेमनानी ने आज चौथी बार जरूरतमंद को प्लाज्मा दान कर राज्य के उस परिस्थिति में पहले प्लाज़्मा डोनर बनें,जहाँ कोरोना के चलते लोग रक्त दान में भी भय महसूस करते हैं।
सिन्धी समाज के उमेश मनवानी ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में सिन्धी समाज के युवा दीपेश हेमनानी द्वारा आज चौथी बार प्लाज़्मा दान कर एक बार पुनः पुनीत कार्य किया है। दीपेश हेमनानी द्वारा 8 जिन्दगियाँ बचाने हेतु 4 बार प्लाज्मा दान कर उदयपुर ही नहीं पूरे भारत के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की है। पूर्व राज्य मन्त्री हरीश राजानी ने बताया कि दीपेश ने यह पुनीत कार्य कर सिन्धी समाज का गौरव बढ़ाया है। रक्तवाहिनी के अर्पित कोठारी ने बताया कि पूरे राजस्थान में यह पहला मौका है जब किसी दानदाता ने चौथी बार प्लाज्मा दान किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.