माली सैनी समाज ने वर्चुवल बैठक कर महात्मा ज्योति बा फुले की पुण्यतिथि पर किया नमन

( 5624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 20 07:11

माली सैनी समाज ने वर्चुवल बैठक कर महात्मा ज्योति बा फुले की पुण्यतिथि पर किया नमन

भीलवाड़ा - महात्मा ज्योति बा फुले की पुण्यतिथि पर सैनी माली विकास संस्थान ने कोरोना महामारी की गाइडलाइन के कारण युवा प्रदेश अध्यक्ष राजन माली के सानिध्य में ऑनलाइन वर्चुवल मीटिंग कर नमन किया।
       वर्चुवल बैठक में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, विधायक अविनाश गहलोत, प्रदेश संयोजक रामगोपाल गहलोत, अध्यक्ष गुड्डू सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा देश मे बालिका शिक्षा, दलितों, पिछडों के उत्थान करने सामाजिक क्रांति की अलख जगाने, गरीबों के हको की लड़ाई लड़ने जैसे किये गए महान कार्यो का स्मरण कर नमन किया गया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई को संयुक्त भारत रत्न देने की मांग की गई।
       सैनी ने कृषि क्षेत्र में महात्मा ज्योति बा फुले के द्वारा किये गए महान कार्यो को सरकार को अवगत करवाया और राज्य की कई मंडियों का नामकरण व योजनाओ का नामकरण करवाया।
       वर्चुवल बैठक में भीलवाड़ा से प्रदेश सचिव दिनेश कुमार माली, राजेन्द्र कच्छावा, गौरीशंकर सैनी, जगदीश माली, प्रतिभा सहित कई समाज बंधु ने विचार व्यक्त किये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.