ट्रंप ने एक बार फिर किया जीत का दावा

( 3866 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 20 07:11

ट्रंप ने एक बार फिर किया जीत का दावा

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बेबुनियादी दावे किए और मतदान में धोखाधड़ी की जांच किए जाने की बात दोहराईं।

ट्रंप ने बुधवार को गेट्टीसबर्ग में एक होटल में पेंसिल्वेनिया रिपब्लिकन द्वारा आयोजित एक कार्यांम में कहा, यह वह चुनाव थे, जिनमें हमने आराम से जीत हासिल की। हम भारी मतों से जीते। ट्रंप को यहां।,50,000 मतों से हार मिली है और पेंसिल्वेनिया ने डेमोोटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की जीत पर मंगलवार को मोहर भी लगा दी थी।ट्रंप और उनके वकील रूडी गिउलिआनि द्वारा चुनाव के नतीजों को लेकर भ्रांति फैलाने का यह ताजा प्रयास था। हालांकि सत्ता हस्तांतरण की औपचारिक प्रक्रिया  शुरू हो गईं है और कईं रिपब्लिकन भी अब बिडेन को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मानने लगे हैं।ऐसे ही कार्यांम एरिजोना और मिशिगन में भी होने वाले हैं।ट्रंप ने यहां कार्यांम में फोन के जरिए 11 मिनट भाषण दिया और एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि बिडेन के लिए चुनाव में धांधली की गईं।अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिसमें बिडेन को विजेता घोषित किया जा चुका है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.