पाक ने संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन पर भारतीय राजनयिक को तलब किया

( 2316 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 20 07:11

पाक ने संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन पर भारतीय राजनयिक को तलब किया

इस्लामाबाद,  पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा संघर्ष विराम समझौते के कथित उल्लंघन पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया।विदेश कार्यांलय ने कहा कि बुधवार को एलओसी के बगसार सेक्टर में अंधाधुंध और बिना किसी उकसावे के की गयी गोलीबारी के कारण गढ़ी गांव के निवासी 33 वर्षीय अंसार की मौत हो गयी। विदेश कार्यांलय ने कहा कि भारत से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इस घटना की तथा संघर्ष विराम उल्लंघन की ऐसी ही कुछ अन्य घटनाओं की जांच कराने तथा एलओसी और कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.