संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

( 13888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 20 04:11

संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

प्रतापगढ़, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन के अनुसार तथा श्रीमान् आलोक सुरोलिया अध्यक्ष महोदय (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के नेतृत्व में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय प्रातापगढ़ में संविधान दिवस मनाया गया। इस दिवस को भारत की संविधान निर्मात्री सभा ने संविधान सभा ने तैयार कर सौंपा था और इस संविधान को हमने अंगीकार और आत्मार्पित किया था। कार्यक्रम के दौरान ए.डी.आर. सेंटर में अभिभाषक संघ के ललित शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत मोदी, पुखराज मोदी, भुपेन्द्र ग्वाला, कुलदीप शर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे तथा भारत के संविधान में श्रद्धा एवं निष्ठा रखने के संबंध में शपथ ली। मूल अधिकारों एवं मूल कत्र्तव्यों पर चर्चा करते हुए भारतीय संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। 

    कार्यक्रमों की इस श्रंखला में जिला कारागृह प्रतापगढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी बंदीगण उपस्थित रहे। बंदीगण द्वारा कोविड-19 के तहत प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए मास्क लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शपथ दिलाई गई, संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और सुनाया गया। इस दौरान प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव जिला कारागृह अधीक्षक प्रदीप सिंह लखावत एवं थानाधिकारी मदनलाल खटीक आदि उपस्थित रहे। 
    संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसके तहत ए.डी.आर. सेंटर, जिला कारागृह आदि स्थानों पर संविधान की शपथ दिलाते हुए उपस्थित व्यक्तियों के हस्ताक्षर लिये गए। अंत में प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा वन स्टाॅप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.