एमपीयूएटी मे मनाया संविधान दिवस

( 8319 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 20 04:11

एमपीयूएटी मे मनाया संविधान दिवस

उदयपुर,  भारत के संविधान के प्रति हमारी आस्था और प्रतिबद्धता को व्यक्त करने के लिए, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कोविड़-19 की पृष्ठभूमि में सभी सुरक्षा उपायों और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए एक समारोह के माध्यम से आज विश्वविद्यालय मुख्यालय में संविधान दिवस मनाया। समारोह के दौरान एमपीयूएटी कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, वित्तनियंत्रक श्रीमती मंजुबाला जैन, परीक्षा नियंत्रक डा. एस. के. इंटोदिया, विशेषाधिकारी डॅा. वीरेन्द्र नेपालिया आदि अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील इण्टोदिया और प्रतिनिधि कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक की अगुआई मे सभी ने संविधान की उद्ेश्यिका का वाचन किया एवं उसमे अभिव्यक्त तथ्यों की अनुपालना करने की शपथ ली। सभी कर्मचारियों ने संविधान की आत्माओं का पालन करने और हमारे संविधान में निर्धारित कर्तव्यों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने के लिए दोहराया।
माननीय कुलपति ने कहा कि संविधान की उद्देश्यिका में हमारे संविधान का सार, अपेक्षाऐं, उद्देश्य, उसका लक्ष्य और दर्शन प्रकट होते हैं। उन्होने सभी से भारतीय संविधान की निष्ठापूर्वक पालना करने की अपेक्षा जताई। विश्वविद्यालय के सम्बद्ध कॉलेजों- सीटीऐई, आरसीऐए, सीडीएफटी, सीओएफ, सीसीऐएस उदयपुर एवं सीओऐ भीलवाड़ा, सभी  अनुसंधान और विस्तार इकाइयों ने भी इस शुभ दिन को मनाया गया और संविधान का पालन करने की शपथ ली।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.