विसमा के स्कूल मे कम्प्यूटर लेपटाप व प्रिंटर

( 19030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 20 14:11

एमपीयूएटी ने उपलब्ध कराए गोद लिए गॉंव विसमा के स्कूल मे कम्प्यूटर लेपटाप व प्रिंटर

विसमा के स्कूल मे कम्प्यूटर लेपटाप व प्रिंटर

उदयपुर,  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा स्मार्ट ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिए गये गॉंव विसमा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को एक कम्प्यूटर, एक लेपटॉप तथा एक आल इन वन प्रिंटर भेंट किया। उल्लेखनीय है कि एमपीयूएटी द्वारा गोद लिये हुए गॉंव विसमा तथा हायला में ग्रामीणों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने के लिए अनेक कार्य किये गये हैं जिसे माननीय राज्यपाल द्वारा उत्कृष्टता प्रशस्ति मिली थी। इसी श्रृंखला में गॉंव की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रयास किय गये हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जब इन गॉंवों का दौरा किया था तो गॉंव के विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को स्मार्ट बनाने हेतु कम्प्यूटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

विश्वविद्यालय मुख्यालय पर एक संक्षिप्त समारोह में ये कम्प्यूटर, लेपटॉप तथा आल इन वन प्रिंटर ग्राम पंचायत विसमा के पूर्व सरपंच श्री सवाराम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, विसमा के प्रधानाध्यापक श्री बंसीलाल मेघवाल तथा अध्यापक श्री लक्ष्मण लाल मीणा ने प्राप्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्मार्ट ग्राम योजना के नोडल अधिकारी डा. इन्द्रजीत माथुर, कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक, वित्त नियंत्रक श्रीमती मंजुबाला जैन, परीक्षा नियंत्रक डा. एस. के. इंटोदिया, विषेषाधिकरी डा. वीरेन्द्र नेपालिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.