देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामले दर्ज

( 10607 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 20 11:11

भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन नये मामलों में से 61 प्रतिशत केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश राज्यों से हैं

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामले दर्ज

 

नई दिल्ली (नीति गोपेन्द्र भट्ट)  ।  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 60.72 प्रतिशत मामले छह राज्‍यों  केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश से हैं। केरल में सबसे अधिक 6,491 नये मामले दर्ज हुए हैं जबकि  महाराष्‍ट्र में 6,159 और दिल्‍ली में 5,246 अतिरिक्‍त नये मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी प्रकार देश में पिछले 24 घंटों में 524 कोरोना रोगियों की मृत्‍यु हुई है। इनमें से 60.50 प्रतिशत मौतें इन छह राज्‍यों- केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में दर्ज हुई हैं।
इन छह राज्‍यों में से महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल वे चार राज्‍य हैं, जहां प्रतिदिन सबसे ज्‍यादा नये मामले सामने आए हैं और सबसे ज्‍यादा मृत्यु हुई हैं। मृत्यु  के नये मामलों में सबसे ज्‍यादा 99 दिल्‍ली में, 65 महाराष्‍ट्र में और 51 पश्चिम बंगाल में दर्ज हुए हैं।
भारत में वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्‍या 4,52,344 है जोकि  कुल सक्रिय मामलों का 4.88 प्रतिशत है और यह पांच प्रतिशत के स्‍तर से नीचे बना हुआ है। 65 प्रतिशत सक्रिय मामले उन 8 राज्‍यों में दर्ज हुए हैं, जहां प्रतिदिन सबसे ज्‍यादा नये मामले और सबसे ज्‍यादा मौतें दर्ज हुई हैं। कुल मौतों के 61 प्रतिशत मामले भी  इन्‍हीं 8 प्रदेशों में दर्ज हुए हैं।

भारत में कोविड-19  से  ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्‍या करीब 87 लाख  (86,79,138) है। देश में रोगियों के ठीक होने की दर आज 93.66 प्रतिशत पर आ गई। देश में पिछले 24 घंटों में 36,367 मामलों में रोगी ठीक हुए हैं।देश के 15 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में ठीक होने वाले रोगियों की दर राष्‍ट्रीय औसत से अधिक है, जबकि 20 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में रोगियों के ठीक होने की दर राष्‍ट्रीय औसत से कम है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.