मेगा शिविर में अब तक 235 ने लिया परामर्श

( 10086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 20 11:11

मेगा शिविर में अब तक 235 ने लिया परामर्श

उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हाॅस्पीटल में 15 दिसंबर तक आयोजित हो रहे सुपर स्पेशियलिटी मेगा शिविर में अब तक 235 रोगियों ने परामर्श लिया। सर्वाधिक संख्या में मरीज ह्दय रोग से संबंधित पहुंचे।

जीबीएच अमेरिकन हाॅस्पीटल की ओर से 23 नवंबर से कार्डियोलाॅजी, गेस्ट्रोएंट्रोलाॅजी और नैत्र विभाग का मेगा शिविर 15 दिसंबर तक लगाया गया है। शुरूआती 4 दिन में 235 लोगों ने पहुंचकर शिविर का लाभ लेते हुए वरिष्ठ डाॅक्टर्स से परामर्श लिया। कार्डियोलाॅजी में वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. एसके कौषिक, डाॅ. हितेश  यादव और डाॅ. लेखराज चौधरी के पास अब तक सर्वाधिक 103 मरीजों ने परामर्श लिया। इसमें ह्दय रोगों में महत्वपूर्ण जांच टीएमटी और ईको स्क्रीनिंग सिर्फ तीन सौ रूपए, एंजियोग्राफी 2999 रूपए की जा रही है। इसी तरह गेस्ट्रोएंट्रोलाॅजी में डाॅ. अंकुर सेठिया और डाॅ. अकुर जैन के पास 86 ने पहुंचकर परामर्श लिया। इसमें कोलोनोस्काॅपी पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। नैत्र रोग विभाग में डाॅ. हार्दिक जैन के पास 46 मरीज पहुंचे, जिसमें से मोतियाबिंद के आॅपरेशन के लिए 8 का रजिस्ट्रेशन किया गया।

डायरेक्टर डाॅ. सुरभि पोरवाल ने बताया कि यह शिविर 15 दिसंबर तक चलेगा। इसमें पहुंचने वाले मरीजों को हाॅस्पीटल में रियायती दर पर सुविधा मुहैया होगी। शिविर में रविवार को अवकाश रहेगा। इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शिविर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हाॅस्पीटल में मरीजों को कोरोना सेफ वातावरण में उपचार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.