अमेरिका ने भूटान को दिए 15 वेंटीलेटर्स

( 5091 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 20 10:11

अमेरिका ने भूटान को दिए 15 वेंटीलेटर्स

नईं दिल्ली । अमेरिका ने कोरोना से लड़ने के लिए आज भूटान को सहायतास्वरूप 15 वेंटीलेटर्स भेंट किए। इस अवसर पर भारत में अमेरिका के राजदूत वैनैथ आईं जस्टर ने कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से हमें भूटान को 15 वेंटीलेटर्स प्रादान करते हुए खुशी महसूस हो रही है।

कोरोना महामारी से लड़ने में दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं और यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा। यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डवलमेपमेंट (यूएसएआईंडी) के माध्यम से अमेरिका भूटान को यह सहायता प्रादान कर रहा है। सितम्बर में भी यूएसएआईंडी ने भूटान को दो लाख कपड़े के मास्क भूटान के स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रादान किए थे ताकि आर्थिक रूप से कमजोर, वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं की कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता की जा सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.