डोपिंग के कारण दो भारोत्ताेलकों ने लंदन ओलंपिक के पदक गंवाए

( 6078 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 20 10:11

डोपिंग के कारण दो भारोत्ताेलकों ने लंदन ओलंपिक के पदक गंवाए

लुसाने,  रोमानिया के दो भारोत्ताेलकों को स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनसे बुधवार को 2012 लंदन ओलंपिक के पदक छीन लिए गए। इसके साथ ही लंदन खेलों में डोपिंग के रिकॉर्ड 77 मामले हो गए। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि रजत पदक विजेता रोक्साना कोकोस और कांस्य पदक विजेता रजवान मार्टिन के नमूने कईं स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। रोमानिया के तीसरे खिलाड़ी गैब्रिएल सिंोनियन का भी लंदन ओलंपिक का नमूना पॉजिटिव पाया गया है। तीसरे डोपिंग प्रतिबंध के कारण उन पर अंतरराष्ट्रीय भारोत्ताेलन महासंघ से आजीवन प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग के कारण 2012 ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले रोमानिया की भारोत्ताेलन टीम के चारों सदस्यों को डिस्द्रालीफाईं कर दिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.