दिनेशलाल यादव निरहुआ जनपद आजमगढ़ में करेंगे श्री विश्वेश्वर आदिशक्ति देवालय का उद्घाटन

( 16594 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 20 10:11

दिनेशलाल यादव निरहुआ जनपद आजमगढ़ में करेंगे श्री विश्वेश्वर आदिशक्ति देवालय का उद्घाटन

भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता मनोज सिंह टाइगर के ग्राम-जमुहट, पत्रालय- गालिबपुर, जनपद- आजमगढ़ में 26 नवंबर को आम लोगों के सहयोग से बना श्री विश्वेश्वर आदि शक्ति देवालय का उदघाटन एवं प्राणप्रतिष्ठा भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मनोज सिंह टाइगर ने इस शुभ कार्य में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित भी किया और कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दशरथ गद्दी अयोध्या के श्री वृज मोहन दास जी महाराज होंगे। वहीं, मूर्ति पूजन व प्राण प्रतिष्ठा पंडित श्री राधेश्याम दुबे कर्मकांडी के द्वारा किया जाएगा। 

उन्होंने पूरे अनुष्ठान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भगवान विश्वेश्वरनाथ एवं आदिशक्ति माँ की कृपा और आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से दिनांक 26 नवम्बर 2020 दिन- गुरुवार से 30 नवम्बर 2020 दिन-सोमवार तक देवालय के उदघाटन व प्राणप्रतिष्ठा से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रथम दिन- 26 नवम्बर गुरुवार को प्रातः 9 बजे जलयात्रा (शिवधाम बेलवाई सरोवर से 21 कन्या व सौभाग्यवती के द्वारा कलश यात्रा) एवं कलश स्थापना होगी। 

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 27 नवम्बर प्रातः 8 बजे से पूजन एवं मंत्रजाप और  सायं 04 बजे अन्नाधिवास होगा।  तीसरे दिन 28 नवम्बर प्रातः 08 बजे मंत्र पूजन एवं जप और सायं 04 बजे पुष्पाधिवास होगा। चौथे दिन 29 नवम्बर प्रातः 08 बजे मंत्र जप एवं पूजन, दोपहर को मिष्ठानाधिवास एवं सायं 04 बजे फल एवं वस्त्राधिवास का आयोजन किया गया है। और अंतिम दिन 30 नवम्बर को प्रात: 9 बजे शोभायात्र, पंच मण्डल दर्शन हवन एवं प्रतिष्ठा तदुपरान्त पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि देवालय में आप सब के योगदान और समर्पित भावना से भगवान भोलेनाथ का पूरा परिवार प्रतिस्थापित किया जा रहा है अतः आप से आग्रह है कि आप इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तन, मन, धन से सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने की कृपा करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.