शिविर में हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, रक्तचाप की जांच

( 2263 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 20 04:11

प्लाजमा डोनेट के लिए आगे आये युवा - देवेन्द्र सिंह गौड़

शिविर में हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, रक्तचाप की जांच

उदयपुर, रक्तदाता युवा वाहिनी की ओर से वैष्विक महामारी कोराना काल में ब्लड बैंकों में खुन की कमी को देखते हुए रविवार को गणे नगर स्थित कालकामाता मंदिर प्रांगण में ‘‘ एक रक्तदान मातारानी के नाम ’’ आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड, रोहित जोषी, कांग्रेस नेता भरत आमेटा, प्लेटिनियम ग्रूप के प्रवीण रतलिया, पार्षद सोयब हुसैन, दीपिका चैधरी, सूर्य प्रकाष उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष केजी मुंदडा ने किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को उपरणा, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए देवेन्द्र सिंह गोड ने युवाओं से आव्हान किया वे अधिक अधिक कोरोना प्लाजमा डोनेट करने के लिए आगे आये। इससे कोरोना पीडित व्यक्ति को बचाया जा सकता है और रक्तदान से बडा कोई दान नही है। रक्तदान से शरीर स्वस्थ व तंदुरस्त रहता है। आयोजन सचिव पुरण जोषी ने बताया कि 2012 में मित्रों के सहयोग से रक्तदाता युवा वाहिनी का गठन किया जिसके द्वारा अब तक 115 से अधिक रक्तदान के शिविर लगा चुका है और वैष्विक महामारी कौरान के दौरान संस्था की ओर से प्रेरित कर 324 व्यक्ति द्वारा प्लाजमा डोनेट किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया और 77 युनिट रक्तदान किया व 125 कार्यकर्ताओं ने भविष्य में जरूरत पडने पर रक्तदान के लिए रजिस्टेªषन करवाया। संस्थान के कमलेष आचार्य, दिनेष सोनी, कपील दया, दिलिप साहू, दीपक टेलर, राहुल सुथार, कांति लाल जोषी, देवेन्द्र पुष्करना, सुरेष रावत, कमल खाब्या, कृष्णकांत कुमावत, मान सिंह हाडा, नरेष वैष्णव, भरत मेघवाल ने अपनी सेवाए। शिविर में हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, रक्तचाप की भी जांच की गई। शिविर मंे आरएनटी मेडिकल टीम के डाॅ. शिल प्रभा, डाॅ. नरेन्द्र मुदगल, डाॅ. हेमंत कुमार, डाॅ. जहीर, फतह लाल सालवी ने अपनी सेवाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.