गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा 59वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का हुआ आयोजन

( 25250 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 20 13:11

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा 59वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का हुआ आयोजन

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजली विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा 17 नवंबर, 2020 से 21 नवंबर, 2020 तक "फार्मासिस्ट: फ्रंटलाइन हेल्थ प्रोफेशनल्स" विषय पर 59वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह (एनपीडब्ल्यू) - 2020 मनाया गया। पूरे भारत में रिसर्च स्कॉलर्स, संकायों और विभिन्न राज्यों के छात्रों सहित वेबिनार की श्रृंखला में हर दिन 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन फर्मास्यूटिकल एसोसिएशन प्रोफेसर (डॉ) टी.वी. नारायणा, विषेश अतिथि क्यूबीडी इंटरनेशनल एवं एडवाइजर यूनाइटेड नेशन एमपीपी जिनेवा रणजीत बर्शिकर रहे, कार्यक्रम का संयोजन गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. एम.एस. राठौर द्वारा किया गया| कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. उदीची कटारिया, डॉ. कल्पेश गौर, डॉ. विरेन्द्र सिंह रहे|

समारोह का उद्घाटन एआईएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मोगा, पंजाब के निदेशक सह प्राचार्य प्रो (डीआर) जी डी गुप्ता ने किया और आमंत्रित अतिथि आईक्यूविया के ग्लोबल फार्माकोविजिलेंस के वरिष्ठ सुरक्षा प्रबंधक डॉ रोहित सिंघल ने किया। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 59वें एनपीडब्ल्यू की समन्वयक डॉ उदिती कटारिया ने अतिथियों को ऑनलाइन दर्शकों से मिलवाया।

उद्घाटन समारोह के बाद, मैसूर के फारुखिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद सलाहुद्दीन ने फार्मासिस्ट: फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स द्वारा एनपीडब्ल्यू-2020 का जश्न मनाने के लिए प्रदान की गई विषय पर अपनी विशेषज्ञता ज्ञान साझा किया । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के प्रो (डीआर) हरीश दुरेजा ने अपनी बात में फार्मासिस्टों की भूमिका को हेल्थकेयर वॉरियर्स के रूप में समझाया। स्वास्थ्य शिक्षा में फार्मासिस्ट की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया प्रो (डीआर) जी डी गुप्ता, निदेशक-सह-प्रिंसिपल, आईएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मोगा, पंजाब द्वारा स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए तथ्यों और चुनौतियों को जानकर चकित थे । श्री अतुल कुमार नासा, उप औषधि नियंत्रक और कार्यालय के प्रमुख, ड्रग्स नियंत्रण विभाग, दिल्ली ने पर्चे नशीली दवाओं के दुरुपयोग को पहचानने और रोकने में फार्मासिस्टों की भूमिका पर व्याख्यान दिया । प्रो (डॉ) आशीष बाल्दी, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा, पंजाब ने एनपीडब्ल्यू-2020 के क्राफ्टिंग क्वालिटी फार्मा प्रोफेशनल्स-चुनौतियों और रेमेडी पर अपने एक्सपर्ट सब्जेक्ट नॉलेज के साथ प्रबुद्ध किया।

कार्यक्रम के दौरान गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ऑनलाइन पोस्टर, निबंध, कार्ड मेकिंग, विडियो मेकिंग, व्हाट्स ऐप कोट्स इत्यादि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमे कि फार्मा के विद्यार्थीयों ने उत्साह के साथ भाग लिया|

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.