बाल अधिकार सप्ताह के समापन के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन

( 16198 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 20 11:11

बाल अधिकार सप्ताह के समापन के उपलक्ष्य में  कार्यक्रमों का आयोजन

प्रतापगढ़,  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक सुरोलिया अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में देवगढ़ में बाल अधिकार सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग एवं संयुक्त तत्वाधान में आदर्श आंगनवाड़ी पाठशाला पर आयोजित किया गया जिसमें छोटे बच्चों, किशोरों तथा बालक बालिकाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं चेहरे पर मास्क लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला प्रतापगढ़ की वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा भी सक्रिय योगदान दिया गया। उल्लेखनीय है कि माननीय रालसा के निर्देशानुसार जिला प्रतापगढ़ में दिनांक 14 से 20 नवंबर 2020 तक बाल अधिकार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कोरोना को देखते हुए प्रशासन द्वारा की गई तालाबंदी में बालकों के प्रति दुराचार व हिंसा के प्रकरण नहीं बढे इसलिए संपूर्ण राजस्थान में यह सप्ताह मनाया गया।

       कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण सचिव अपर जिला न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव के द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में बालकों को संविधान प्रदत्त अधिकारों के बारे में बताते हुए किसी भी अपराध के विरुद्ध बुलंद आवाज उठाने की प्रेरणा दी गई। साथ ही राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित बाल अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित शपथ उपस्थित सभी बालक बालिकाओं को दिलाई गई।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक डॉक्टर तुलसीराम आमेटा द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, बालकों को विधि विरुद्ध श्रम कराने, शिक्षा का अधिकार एवं अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। तथा हेल्पलाइन नंबर 1098 पर आपात स्थिति में कॉल करने की सुविधा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को देवगढ़ सरपंच श्री राम प्रसाद, वर्ल्ड विजन संस्था के श्री शैलेश कुमार, एलेन, सुश्री प्रेरणा, मिस्टर शांतनु ,मोहित चैहान मैं भी संबोधित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा साहिल तथा टीम के द्वारा बनाई गई रंगोली वह भारत माता के नक्शे की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। अंत में आभार वर्ल्ड विजन संस्था के प्रतिनिधि श्री शैलेश कुमार द्वारा माना गया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.