विराट की गैरमौजूदगी में दबाव भारतीय टीम पर होगा : पोंटिग

( 5882 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 20 09:11

विराट की गैरमौजूदगी में दबाव भारतीय टीम पर होगा : पोंटिग

सिडनी,  ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिग ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौटने से भारतीय टीम भारी दवाब में आ जाएगी। विराट की अगुवाईं वाली भारतीय टीम ने पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती थी।

लेकिन तब से अब काफी वुछ बदल गया है। उस वत्त ऑस्ट्रेलियाईं टीम में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे और इस बार भारत के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट पहले टेस्ट के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे। विराट की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाईं टीम भारत पर मनौवैज्ञानिक दबाव लेने की कोशिश में जुटी है। हाल में संपन्न आईंपीएल में फाइनल तक पहुंची दिल्ली वैपिटल्स टीम के कोच रहे पोंटिग ने कहा, पहले टेस्ट के बाद हटने से टीम के अन्य खिलािड़यों पर दबाव बढ़ जाएगा। आप सोचेंगे कि अजिक्या रहाणे कप्तानी का भार उठाएंगे लेकिन इससे उन पर बोझ और अधिक बढ़ जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.