सेबी समिति ने शेयरधारकों के बीच सूचना की कमी की समस्या दूर करने के लिए दिए सुझाव

( 11999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 20 08:11

सेबी समिति ने शेयरधारकों के बीच सूचना की कमी की समस्या दूर करने के लिए दिए सुझाव

नईं दिल्ली, सेबी की एक समिति ने यह सिफारिश की है कि सूचीबद्ध कंपनियों को वित्तीय परिणाम के बाद कांफ्रेन्स कॉल की ऑडियो और वीडियो रिकार्डिग अपनी वेबसाइट पर डालने के साथ उसे शेयर बाजारों को देनी चाहिए। उन्हें यह सब 24 घंटे के भीतर या अगले कारोबारी दिवस से पहले करना चाहिए।

समिति ने शेयरधरकों के बीच सूचना के मामले में विसंगतियों को दूर करने के लिये यह सिफारिश की है। विश्लेषकों की बैठक, निवेशकों की बैठक तथा कांफ्रेन्स कॉल से संबंधित खुलासे पर रिपोर्ट में यह सिफारिश की गयी है। रिपोर्ट एचडीएफसी के उपाध्यक्ष और सीईंओ (मुख्य कार्यंपालक अधिकारी) केकी मिस्त्री की अध्यक्षता वाले उप-समूह ने तैयार की है। उप-समूह का गठन प्राथमिक बाजार परामर्श समिति ने किया था। उप-समूह ने यह भी सुझाव दिया है कि वित्तीय परिणाम के बाद कांफ्रेन्स कॉल की बातें लिखित में सूचीबद्ध कंपनियों की वेबसाइट तथा संबंधित शेयर बाजारों पर उपलब्ध होनी चाहिए। लिखित में यह जानकारी कांफ्रेन्स कॉल के पांच कामकाजी दिवस के भीतर दी जानी चाहिए।साथ ही, सूचीबद्ध कंपनियों को ऑडियोवीडियो रिकार्डिग तथा लिखित सूचना अपनी वेबसाइट पर कम-से-कम आठ साल तक रखनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.