पेट्रोल-डीजल के दाम 48 दिन के बाद बढ़े

( 2136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 20 08:11

पेट्रोल-डीजल के दाम 48 दिन के बाद बढ़े

नईं दिल्ली,  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 48 दिनों तक लगातार स्थिरता रहने के बाद शुव्रवार को दोनों ईंधन के दामों में बढ़ोतरी हुईं। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन वंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 22 से 25 पैसे और पेट्रोल के 17 से 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गये हैं। दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल भंडार में बढ़ोतरी और ओपेक सदस्यों के उत्पादन में बढ़ोतरी पर सहमति जताने से हालांकि कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी थी। घरेलू बाजार में इससे पहले डीजल के दाम में अंतिम बार संशोधन दो अक्टूबर को हुआ था,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 58 दिन से स्थिर थीं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गईं थी। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी वंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.23 रुपये जबकि डीजल 70.68 रुपये प्रति लीटर हो गये। वाणिज्यिक नगरी मुंबईं में पेट्रोल 87.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.