6 लाख 67 हजार 206 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

( 13376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 20 05:11

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

6 लाख 67 हजार 206 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

कोटा |  पंचायतीराज आम चुनाव, 2020 में 6 लाख 67 हजार 206 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3 लाख 45 हजार 333 पुरूष तथा 3 लाख 21 हजार 873 महिला मतदाता शामिल हैं। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचयत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए जिले में 896 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 84 जोनल मजिस्टेªट व 23 सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि बूंदी पंचायत समिति में एक लाख 9 हजार 252 मतदाता, तालेडा पंचायत समिति में 1 लाख 11 हजार 142, नैनवां में एक लाख 31 हजार 420, केशोरायपाटन में एक लाख 51 हजार 180 एवं हिण्डोली पंचायत समिति में एक लाख 64 हजार 212 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

22 नवम्बर को लेकर रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

         प.रा.संस्थाओं के आमचुनाव 2020 के तहत 23 नवम्बर को प्रथम चरण में पंचायत समिति क्षैत्र बूंदी व तालेड़ा में होने वाले मतदान के लिए 22 नवम्बर को सभी पोलिंग पार्टियों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में द्वित्तीय प्रशिक्षण देकर मतदान बूथों के लिए रवाना किया जायेगा।
       जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति क्षैत्र बूंदी में निर्वाचन कार्य संपादित करवाने के लिए मतदान दल संख्या 1 से 143 तथा रिजर्व 680 से 708 इसी प्रकार पंचायत समिति क्षैत्र तालेड़ा में मतदान दल संख्या 144 से 291 तथा रिजर्व 709 से 738 तक नियोजित कार्मिक 22 नवम्बर को प्रातः 9 बजे निर्वाचन प्रक्रिया के द्वित्तीय प्रशिक्षण के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में उपस्थित होगें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरान्त पोलिंग पार्टियों को मतदान बूथों के लिए रवाना किया जायेगा।
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि बूंदी जिले की ग्राम स्तर पर पदस्थापित कार्मिकों को निर्वाचन कार्य संपादित करवाने के लिए मतदान दलों में नियोजित कार्मिकों की जिला स्तर पर दिनांक 22, 26 व 30 नवम्बर तथा 4 दिसम्बर को पहुंच सुगम किये जाने हेतु आवश्यक रूटों पर बसों का संचालन किये जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बूंदी कार्यालय के मुख्य प्रबंधक को पाबंद किया गया है। दिए गये निर्देशानुसार निगम द्वारा रूटों के अंतिम स्टेंड पर बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा ताकि संबंधित कार्मिक प्रशिक्षण के लिए निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय पर उपस्थित हो सके।
       उन्होंने बताया कि बसों के चालक/परिचालक रास्तों पर खड़े मिलने वाले चुनाव कार्मिक यात्रियों को बस रोककर बैठाकर आवश्यक रूप से लेकर आयेंगे। बसे आवश्यक रूटों के अंतिम स्टेण्ड से प्रातः 6 बजे रवाना होकर 9 बजे से पूर्व जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति क्षैत्र नैनवां में 27 नवम्बर को, के0 पाटन क्षैत्र में 1 दिसम्बर तथा हिण्डोली क्षैत्र में 5 दिसम्बर को मतदान दिवस रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.