अधिकारो की जागरूकता से ही रूकेगा शोषण - प्रो. सारंगदेवोत

( 8035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 20 09:11

महिला कानून का हो सख्ती से पालन

अधिकारो की जागरूकता से ही रूकेगा शोषण - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के संघटक श्रेय भारती केन्द्र साकरोदा सेंटर पर शुक्रवार को एक दिवसीय महिला जागरूकता कार्यक्रम के  अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि वर्तमान दौर में महिलाओं का शिक्षित होना बेहद  आवश्यक है इससे उनमें जागरूकता तो आती ही है साथ ही वे अपनी भावनाअेां को अभिव्यक्त कर सकती है। वर्तमान में महिलाओं ने शिक्षा और सशक्तिकरण के मसलों को खुद ने उजागर किया हैं इस कारण जरूरी हो जाता है कि अधिक से अधिक संख्या  में महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है अगर परिवार में एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। उन्होने कहा कि महिलाओं के लिए कई कानून बनाये गये लेकिन जागरूकता के अभाव में वे उनका उपयोग नही कर पाती। कडे कानून की सख्ती से पालना ही महिला प्रताडना पर रोक लगेगी। संयोजन व आभार  केन्द्र प्रभारी राकेश दाधीच ने दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.