भारत ने पाक उच्चायुक्त को तलब कर लगाई लताड़

( 9646 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 20 05:11

भारत ने पाक उच्चायुक्त को तलब कर लगाई लताड़

नई दिल्ली। दुनियाभर में आतंकी संगठनों को मदद देने के लिए बदनाम पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर भारत पर आतंकी संगठनों के सहयोग का आरोप लगाया। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की उपस्थिति में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि भारतीय खुफिया एजेंसी भारत और अफगानिस्तान में कई आतंकी शिविर चला रही है। रविवार को भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इन दावों को न सिर्फ एक सिरे से खारिज कर दिया, बल्कि यह भी कहा कि आंतरिक राजनीति में घिर रही पाक सरकार और वहां की सेना इस तरह का प्रोपेगंडा चलाने की कोशिश कर रही है। भारत ने तो पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए वहां मारे गए आतंकी ओसामा बिन लादेन से लेकर हाल ही में इमरान सरकार के कैबिनेट मंत्री की तरफ से पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने तक की याद दिलाई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.