३७८ मरीजों ने उठाया :निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का फायदा

( 13711 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 20 07:11

३७८ मरीजों ने उठाया :निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का फायदा

उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलो का बेदला,उदयपुर की ओर से आज पाली जिले के सादडी में आत्मानंद धर्मशाला आखरिया चौक में विशाल निशुल्क जॉच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में फिजीशियन डॉ.जगदीश बिश्नोई, डायरेक्टर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जे.सी शर्मा, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हनुवन्त सिंह राठौड, गैस्ट्रो सर्जन डॉ विकेश जोशी, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ राजन ढींगरा, थायराइड एवं हारमोंन्स रोग विशेषज्ञ डॉ.मोना ढींगरा, न्यूरो सर्जन डॉ.नरेंद्र मल,लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ.गौरव वधावन, मनोचिकित्सक डॉ सुरेश मेहता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ शर्मा,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद नागर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश जाखड, स्त्री रोग एवं निसंतान विशेषज्ञ डॉ श्रुति, एवं दंत रोग विशेषज्ञ ने मरीजों को निःशुल्क मरामर्श दिया।

इस अवसर पर ३७८ मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में मरीजों की निःशुल्क ईसीजी, हीमोग्लोबिन,ब्लड शुगर एवं स्पाइरोमीटर द्वारा फेफडों की जांच की गई। इस अवसर पर हृदय रोग विभाग के मेल्विन ,मार्केटिंग हेड महेंद्र सिंह राजावत एवं अनिल सहदेव ने अपना सहयोग दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.