प्रतापगढ़ वृत्त के सभी सब-डिवीजनों की मटेरियल उपयोग की होगी ऑडिट

( 9181 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Nov, 20 04:11

बिजली उपकरणों में हेराफेरी का मामला, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

प्रतापगढ़ वृत्त के सभी सब-डिवीजनों की मटेरियल उपयोग की होगी ऑडिट

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने प्रतापगढ़ में बिजली उपकरणों में हेराफेरी के मामले में सभी सर्किलों की  मेटेरियल ऑडिट का निर्णय लिया है। इस प्रकरण में पिछले सप्ताह 3 अधिकारी व 3 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था।
       भाटी ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास मटिरियल के कम आपूर्ति तथा अनुचित वितरित का मामला सामने आया था। इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होने मुख्य लेखाधिकारी(ऑडिट) को प्रतापगढ़ वृत्त के सर्किल स्टोर तथा सभी सब-डिवीजनों के ऑडिट के आदेश दिए है। मुख्य लेखाधिकारी को अपनी ऑडिट रिपोर्ट प्रबन्ध निदेशक को 15 दिन में प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि इस ऑडिट में सर्किल स्टोर में मटेरियल की प्राप्ति तथा मटेरियल को जारी करना, सब-डिवीजन में सर्किल स्टोर से मटेरियल की प्राप्ति, एम.ए.एस खाता, मटेरियल के उपयोग में लेने व कनिष्ठ अभियंता तथा ठेकेदारों को मटेरियल जारी करने जैसे कई विषयों की सघन जांच की जाएगी। अगर ऑडिट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की अनियिमित्ता पायी जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । ठेकेदार के दोषी पाए जाने पर उसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.