हिन्दुस्तान जिं़क की चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर की ईकाइ को 5 एस में गोल्ड रेटिंग

( 13873 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Nov, 20 08:11

हिन्दुस्तान जिं़क की चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर की ईकाइ को 5 एस में गोल्ड रेटिंग

द क्वालिटी सर्कल मूवमेंट इन इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त क्यूसीएफआई, राजसमंद चैप्टर द्वारा हिन्दुस्तान जिं़क की चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर की यूनीट 2 को 5 एस में गोल्ड रेटिंग प्रदान की गयी है। इसके साथ ही तेलगांना में आयोजित होने वाले 34 वें नेश्नल कन्वेंशन क्वालिटी काॅन्सेप्ट 2020 के हाइड्रो टीम ने क्वालीफाई किया है।
यूनिट 2 ने सीसीक्यूसी 5 एस एक्सीलेंस अवार्ड्स, राजसमंद चैप्टर में भाग लिया एवं गोल्ड रेटिंग जीता। क्यूसीएफआई ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। संगठन ने कई उद्योग मंचो पर टीक्यूएम के तहत् गुणवत्ता अवधारणाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है एवं गुणवत्ता संकल्पना उपकरण के कार्यान्वयन के बाद अपनी कार्य प्रक्रियाओं और उत्पादकता में बढोतरी हासिल की है। क्यूसीएफआई 14 राष्ट्रों की अंतर्राष्ट्रीय समिति में भारत का प्रतिनिधित्व करता है जिसे सालाना गुणवत्ता संकल्पना सर्कल पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के आयोजन के लिए स्थापित किया गया है। अब तक, क्यूसीएफआई ने भारत में तीन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए हैं। इसके अलावा, हर वर्ष अध्याय सम्मेलन और राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं, जहां सदस्य मामले का अध्ययन करते हैं और प्रमुख कांसेप्ट प्रैक्टिशनर्स द्वारा तकनीकी पत्रों पर चर्चा की जाती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.