इण्डियन माईनिंग दिवस पर ‘‘नेट-जीरो माईनिंग’‘ विषय पर वर्चुअल गोष्ठी से 1 नवम्बर रविवार को

( 15226 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Oct, 20 14:10

इण्डियन माईनिंग दिवस पर ‘‘नेट-जीरो माईनिंग’‘ विषय पर वर्चुअल गोष्ठी से 1 नवम्बर रविवार को

उदयपुर। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन आॅॅफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर की ओर से 1 नवम्बर रविवार को इण्डियन माईंनिंग दिवस समारोह (गुगल मीट एप) वर्चुअल रूप में प्रातः 11 मनाया जाएगा।
उदयपुर चेपटर सचिव मधुसूदन पालीवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 नवम्बर को माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन आॅॅफ इण्डिया की विभिन्न संस्थाओं द्वारा यह दिवस पूरे देश मेें खनन उद्योग से संबधित वर्तमान परिदृश्य, तकनीकी उन्नति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मनाया जाता है।
कल माईनिंग दिवस के समारोह में ‘‘नेट-जीरो माईनिंग’‘ विषय पर वक्ताओं द्वारा वातावरण में कार्बन डाइआॅक्साइड की मात्रा काफी हद तक कम कर वैष्विक तापमान की सीमा निर्धारण मे खनन उद्योग द्वारा किए जाने वाले प्रमाणों पर प्रकाश डाला जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि हिजिंलि के सी. ई. ओ. (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अरूण मिश्रा, मुख्य वार्ताकार जे.के.सीमेनट के रिाटायर्ड सहायक उपाध्यक्ष आर.सी. पुरोहित होंगे और आर.के.मार्बल के सीनियर जनरल मेनेजर राजेन्द्र बोरा द्वारा इस विषय पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा।
समारोह में एम. ई. ए. आई., राजस्थान चेप्टर-उदयपुर के समस्त सदस्य एवं तकनीकी पदाधिकारी इसमें भाग लेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.ई.ए.आई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार कोठारी करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.