पोषण वाटिका स्वास्थ्य का आधार

( 4660 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 20 05:10

पोषण वाटिका स्वास्थ्य का आधार

 महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव हायला में पोषण वाटिका जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रांगण में गांववालों की मदद से ही वाटिका की भूमि की तैयारी करवा कर पपीते के पौधों एवं पत्तागोभी, फूलगोभी, बैंगन, हरी मिर्च की पौध एवं मूली मटर मेथी आदि 9  तरह की सब्जियों के बीजों को रोपित करवाया गया। यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति उप परियोजना अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ इंद्रजीत माथुर घोषित गांव प्रभारी ने बताया यह पोषण वाटिका सीधे तौर पर आपके स्वास्थ्य से संबंधित हैं। यदि पोषण वाटिका की सही देख-रेख की जाए तो यह स्वास्थ्य के साथ-साथ आजीविका का साधन भी बनेगी। कार्यक्रम प्रभारी डॉ विशाखा बंसल ने महिलाओं को फल व सब्जियों का दैनिक भोजन में महत्व बताया व  कहा कि प्रतिदिन महिलाओं को सब्जियों व फलों को दैनिक आहार में सम्मिलित करना चाहिए। इसके साथ ही गांव विसमा में 20  महिलाओं को फल व सब्जियों के बीज वितरित किए गए। कार्यक्रम में सीमा डांगी ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में सेंटर फोर माइक्रोफाइनेंस संस्था से भी क्षेत्र में कार्यरत टीम से लोग मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.