फतहसागर व पिछोला झील पर कन्ट्रोल कन्सट्रक्शन जोन अनुपालना के लिए कार्यवाही

( 5683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 20 05:10

फतहसागर व पिछोला झील पर कन्ट्रोल कन्सट्रक्शन जोन अनुपालना के लिए कार्यवाही

उदयपुर, राज्य सरकार द्वारा उदयपुर फतहसागर व पिछोला झील की सीमाओं पर अधिसूचित कन्ट्रोल कन्सट्रक्शन जोन क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को रोकने के लिए कलक्टर चेतन देवड़ा ने एक कमेटी का गठन किया है।  
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने इस संबंध में जारी आदेश में बताया है कि उनके द्वारा नगर भ्रमण के दौरान पाया गया कि इन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां दृष्टिगत हो रही है। उन्होंने इस स्थिति पर अधिसूचित क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को रोकने के लिए कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी व अधीक्षण अभियंता, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता, गिर्वा तहसीलदार, यूआईटी तहसीलदार तथा निगम व यूआईटी संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंताओं को सम्मिलित किया गया है। कलक्टर ने कमेटी को निर्देश दिए है कि नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए प्रति सप्ताह क्षेत्र मे निर्माण गतिविधियों एवं कार्यवाही से अवगत करावें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.