अमेरिकी शराब कंपनीे ने भारतीय अधिकारी को दी थी दस लाख की रिश्वत

( 7579 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Oct, 20 10:10

अमेरिकी शराब कंपनीे ने भारतीय अधिकारी को दी थी दस लाख की रिश्वत

वाशिंगटन । अमेरिका की एक शराब कंपनी ने भारत के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को दस लाख रुपये की रिश्वत दी थी। इस बात की पुष्टि अमेरिका के न्याय विभाग ने जांच के बाद दी है। न्याय विभाग के अनुसार कंपनी ने फॉरेन करप्ट प्रेक्टिस एक्ट(एफसीपीए) का उल्लंघन किया है। यह कार्य उसने भारत में अपनी सहयोगी कंपनी बीम ग्लोबल स्पि्रट एंड वाइन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेट (बीम इंडिया) के माध्यम से किया। अमेरिका के एटॉनी जोन आर लॉस्च ने कहा अमेरिका की बीम सन्ट्री इंक (बीम) ने बाजार में फायदा उठाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.