टाटा मोटर्स को जुलाईं-सितंबर तिमाही में 307 करोड़ का शुद्ध घाटा

( 4750 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Oct, 20 09:10

टाटा मोटर्स को जुलाईं-सितंबर तिमाही में 307 करोड़ का शुद्ध घाटा

मुंबईं । टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही ाजुलाईं- सितंबरा में 307.26 करोड़ रपये का एकीकृत घाटा हुआ है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी को 187.7 करोड़ रपये का शुद्ध घाटा हुआ था।शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय घटकर 53,530 करोड़ रपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 65,431.95 करोड़ रपये थी।एकल आधार पर कंपनी को समीक्षाधीन तिमाही में।,212.45 करोड़ रपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को।,281.97 करोड़ रपये का नुकसान हुआ था।एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय इस दौरान 9,668.10 करोड़ रपये रही जो पिछले साल समान तिमाही में 10,000.48 करोड़ रपये थी।आलोच्य तिमाही में कंपनी की इकाईं जगुआर लैंड रोवर की आय 4.4 अरब पौंड रही। यह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के मुकाबले 52.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 28.5 प्रतिशत कम है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.