सष्ठी कल्पाशुंभ के साथ दुर्गा पूजा के कार्यक्रम प्रारम्भ

( 4370 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 16:10

सष्ठी कल्पाशुंभ के साथ दुर्गा पूजा के कार्यक्रम प्रारम्भ

उदयपुर  बंगाली काली बाड़ी सोसायटी द्वारा हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित हिरण मगरी के ब्राहमण समाज सेवा समिति के परिसर में प्रातःसष्ठी कल्पंाशुभ पूजा के साथ ही दुर्गा पूजा के आयोजन प्रारम्भ हुए। इससे पूर्व कल शाम को बोधन पूजा आयोजित की गई।  
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. दिपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि आज शाम को अधिवास पत्रिका पूजा के साथ ही संध्या आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बंगाली समाजजनों ने कोरोना की गाईडलाईन का पालन करते हुए भाग लिया। सभी ने मास्क साथ ही प्रवेश किया। श्ुाक्रवार को सप्तमी के दिन नव पत्रिका प्रवेश, बलिदान, पुष्पांजली एवं आरती का आयोजन होगा।
 इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सामूहिक भोज, महिलाओं का सिन्दुर खेलना एवं सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे, लेकिन दुर्गा पूजा पूरे विधि-विधान से की जायेगी।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.