विधायक ने किया वातानुकूलित सुलभ कंपलेक्स का लोकार्पण और कोरोना राहत के तहत बांटे चैक

( 5279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 08:10

विधायक ने किया वातानुकूलित सुलभ कंपलेक्स का लोकार्पण और कोरोना राहत के तहत बांटे चैक

श्रीगंगानगर । सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने बुधवार को सादुलशहर के वार्ड नंबर 9 में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत उपखंड अधिकारी हवाई से यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 20 लाख रुपए की लागत से आधुनिक तकनीक पर आधारित वातानुकूलित सुलभ कंपलेक्स का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री जांगिड़ ने करोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को एक-एक हजार रुपए दिए। विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और नशा मुक्ति उनकी प्राथमिकता में हैं, इसी के तहत शहर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ हो चुका है और सादुलशहर के हाॅस्पिटल की कायाकल्प हो चुकी है। शीघ्र ही सादुलशहर के राजकीय चिकित्सालय में डिजीटल एक्स-रे मशीन और जनरेटर की व्यवस्था भी करवा दी जाएगी ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने थाना अधिकारी सतवीर मीणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कार्यभार संभालते ही जिस तत्परता और संवेदनशीलता के साथ नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही की है, वह सराहनीय है।
कार्यक्रम में तहसीलदार हरीश टाॅक, नायब तहसीलदार मोनिका बंसल, नगर अध्यक्ष गिरधारी सरदारशहरिया, व्यापार मंडल प्रशासक सुखविंदर सिंह लालगढ़िया, सरपंच प्रमेंद्र खिचड़, विजय विश्नोई, साहबराम विद्यार्थी, मेहताब गुरिया, शिवा राजपूत, एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा, एडवोकेट राजेंद्र डाल, एडवोकेट दर्शन बराड़ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.