श्रमजीवी महाविद्यालय में होम्योपैथी दवा कावितरण

( 11133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 08:10

श्रमजीवी महाविद्यालय में होम्योपैथी दवा कावितरण

उदयपुर, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्माश्रमजीवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के तत्वावधान में कोरोना वायरस के बचाव हेतुकार्यक्रम रखा,जिसमें महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रोफेसर सुमनपामेचा नेअपनेवक्तव्य मेंकोरोना वायरसकोरोकने के लिए कई सावधानियां बताइ कोरोन ा वायरस से सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखना, नियमितहाथों की स्वच्छता बनाये रखना, चेहरे पर मास्क की अनिवार्यता एवंरोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय बताये।डिप्टीरजिस्ट्रार रियाज हुसैनने बताया कि कोरोना वायरस किस तरह से फैलताहैऔरहमेंइस सेकैसेबचनाहै।राजस्थान विद्यापीठ के होम्योपैथिक विभागडबोक से आए डॉ. सुनीत धाकड़ के सहयोग से होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया, एवं इसदवाकोकैसेलेनाहै यह भी बताया गया।इसी के साथ एन.एस.एस. के प्रभारी प्रो. एल.आर. पटेल एवं डॉ पंकज रावलनेभी अपनेविचारोंमें कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए कईउपाय बताए।संगमसदस्योंमेंप्रो. अनिता शुक्ला, प्रो. हेमेन्द्रचण्डालिया, प्रो. मुक्ता शर्मा, डॉ धीरजप्रकाश् ाजोशी,डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. हेमेंद्रचौधरी, डॉ. प्रीतिकुंवर राजपुत, डॉ. सी.एल. भगोरा, डॉ नारायण सिंह राव .डॉ एकताहुसैन, डॉ. ममतापुर्बिया, डॉ. कुसुमलताटेलर, डॉ. ममतापानेरी, डॉ. पायल शर्मा, श्रीमतीप्रीति यादव, श्रीविनीतसोनेजी एवंसमस्त संगम सदस्य उपस्थितथे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.