27 एनएसएफ को दी जाएगी मान्यता

( 3044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 08:10

27 एनएसएफ को दी जाएगी मान्यता

नईं दिल्ली,  खेल मंत्रालय ने 27 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को मान्यता देने का फैसला किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर किये गये एक हलफनामे में यह जानकारी दी गयी है।

इन 27 महासंघों में बैडमिंटन, भारोत्ताेलन, कुश्ती, हॉकी, तैराकी, साइकिलिंग, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, स्द्राश, बास्केटबॉल, फुटबॉल और कबड्डी जैसे प्रमुख महासंघ भी शामिल हैं।

हलफनामे के अनुसार एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और गोल्फ सहित 13 एनएसएफ को इस साल के आखिर तक चुनाव कराने के लिये कहा गया है। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआईं- भाषा से कहा, हमने उच्च न्यायालय में हलफनामा पेश करके अपने फैसले से अवगत करा दिया है। पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने खेल मंत्रालय को एनएसएफ को मान्यता देने की अनुमति दे दी थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि मंत्रालय को एनएसएफ को मान्यता देने के लिये दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.