रिलायंस जियो ने लॉन्च किया स्वदेशी वेब ब्राउजर जियोपेजेस

( 3684 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 06:10

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया स्वदेशी वेब ब्राउजर जियोपेजेस

नईं दिल्ली । मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अब अपना खुद का वेब ब्राउजर लॉन्च कर दिया है। इस नए वेब ब्राउजर को वंपनी ने जियोपेजेस के नाम से माव्रेट में उतारा है। वंपनी का दावा है कि उसका नया वेब ब्राउजर तेज होने के साथ साथ पूरी तरह सुरक्षित है।

डेटा सिक्योरिटी को लेकर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस और चीनी वंपनी के यूसी वेब ब्राउजर पर प्रतिबंध के बीच रिलायंस जियो का मानना है कि जियोपेजेस को माव्रेट मे उतारने का यह सही समय है।

जियोपेजेस की खासियत यह है कि दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले यह यूजर्स को डेटा प्राइवेसी के साथ अपने डेटा पर पूर्ण नियंत्रण देता है।

जियोपेजेस को शत्तिशाली ाोमियम ाब्लक इंजन पर बनाया गया है। इंजन की हाईं स्पीड की वजह से ब्राउि़जग का शानदार अनुभव मिलता है। जियोपेजेस को पूरी तरह से भारत में ही डिजायन और विकसित किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.