महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

( 12670 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 05:10

ए.एन.एम. सेंटर पर हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम

महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रतापगढ  /  माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् आलोक सुरोलिया अध्यक्ष महोदय, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के मार्ग-निर्देशन में महिलाओं के लिए विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ए.एन.एम सेंटर प्रतापगढ में सचिव, लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया।

   आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा उपस्थित महिलाओं को विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नियुक्त रिसोर्स पर्सन सुश्री विजय लक्ष्मी आर्य-अधिवक्ता एवं श्रीमती निशा मीणा-अधिवक्ता ने भी महिलाओं को विधिक प्रावधानों से अवगत कराया। 

   रिसोर्स पर्सन सुश्री विजयलक्ष्मी आर्य द्वारा छेडछाड जैसे अपराधों के विरूद्ध बनाए गए विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई तथा आत्मरक्षा के समय उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। श्रीमती निशा मीणा द्वारा भी उपस्थित छात्राओं को विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई।

   लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ द्वारा उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया तथा उनसे वार्तालाप करते हुए उनकी विधिक समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-१९ की महामारी के दौरान डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना भी की।

   कार्यक्रम के दौरान श्री राधेश्याम कच्छावा वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ एवं श्रीमती भाग्यलक्ष्मी मीणा इंचार्ज ए.एन.एम. सेंटर द्वारा भी बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अन्य चिकित्साकर्मी तथा स्टॉफ भी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.