श्रीगंगानगर-दिल्ली को परिवर्तित रुट व किसान एक्स को सिरसा से चलाया जाये

( 5127 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 05:10

उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों को भीम शर्मा ने दिया सुझाव

श्रीगंगानगर-दिल्ली को परिवर्तित रुट व किसान एक्स को सिरसा से चलाया जाये

श्रीगंगानगर ।  किसानों के आंदोलन के चलते हर रोज पंजाब से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने की बजाय इन्हें परिवर्तित रुट से चलने का सुझाव दिया गया हैं। जेडआरयूसीसी पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने मण्डल रेल प्रबंधक बीकानेर श्री संजय कुमार श्री वास्तव वरिष्ठ वाणिज्य मण्डल प्रबन्धक श्री जितेंद्र मीणा व उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य यात्राी परिचालन प्रबन्धक श्री तरूण जैन को अपनी ओर से यात्रियों की सुविधा के सम्बंध में सुझाव भेजा हैं।
 श्री भीम शर्मा ने बताया कि पंजाब की परेशानी के चलते श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की बजाय इसे वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी दिल्ली तक संचालित किया जा सकता हैं। इसी ट्रैन के रैक लिंक की किसान एक्सप्रेस को सिरसा से दिल्ली तक संचालित किया जाना चाहिये। प्रस्ताव में श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज व श्रीगंगानगर-नांदेड ट्रैन के संचालन को शुरू करने की भी मांग की गई हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.