कोरोना बचाव के लिए चलाया ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान

( 10875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 04:10

कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन में मोहम्मदी काॅलोनी में कार्यक्रम आयोजित

कोरोना बचाव के लिए चलाया ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान

भीलवाडा,  कोविड -19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत शहरभर में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि बुधवार को जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रातः 10.30 बजे से जोन 6 में वार्ड 30, 32 व 33 में राजकीय एवं निजी कार्यालयों में ’’नो मास्क- नो एंट्री’’ अभियान प्रारंभ किया गया । जोन समन्वयक व्याख्याता विक्रम सिंह जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदी काॅलोनी भीलवाड़ा के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार शर्मा के सानिध्य में विद्यालय में ’’नो मास्क- नो एंट्री’’ के स्टीकर लगाए गए, आने-जाने वाले अभिभावकों को पेम्पलेट, मास्क वितरित किए गए । आसपास के क्षेत्रा के घरों में स्टीकर चिपकाए गए, पेंपलेट वितरित किए गए। बाद में नोबल इंटरनेशनल स्कूल में स्टीकर  चिपकाए गए, यहां विद्यालय में प्रवेश पर ही कोरोना से बचाव के लिए प्रवेश गेट बनाया हुआ था जिसके माध्यम से आने जाने वालों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी हुई थी । तत्पश्चात सालासर बालाजी मंदिर के वहां भी स्टीकर चिपकाए गए पेम्पलेट वितरित किए गए,  नोबल इंटरनेशनल स्कूल पर भी स्टीकर चिपकाए गए । यहां भोपालपुरा रोड पर सालासर बालाजी मंदिर के सामने चैराहे पर आने जाने वाले लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता के बारे में समझाया गया। लोगों में जागरूकता संदेश दिया गया, मास्क वितरित किए गए, पेम्पलेट वितरित किए गए तथा आसपास क्षेत्रा में स्टीकर चिपकाए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र खोखर, जमादार गोपाल चन्नाल, एनसीसी कैडेट सत्यनारायण मालावत, कृष्ण कुमार पांडे ,ललित कुमार खटीक बी एल ओ गोपाल लाल माली, मुबारिक अंसारी तथा पूर्व प्रधानाध्यापक नंदलाल उपस्थित थे।
जोन 12 में वार्ड 50और 51 में वाहनों पर स्टीकर चिपकाए गए और मास्क का वितरण किया गया इन में पुलिस लाइन अंडरब्रिज, संतोषी माता मंदिर, अजूबा नर्सरी चैराहा, गायत्री आश्रम अंडरब्रिज चोरहा पर निकलने वाले राहगीरों नागरिकों और श्रमिकों को मास्क वितरित किए गए साथ ही पम्पलेट के माध्यम से कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। टीम में जोन कोआॅर्डिनेटर सुनील पोरवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक शिवकुमार घावरी, लायंस क्लब रूबी,सचिव डाॅ. अनीता आर्य, ललिता  विजयवर्गीय, राजेंद्री राठी, मधुबाला यादव, बीएलओ गौरव शर्मा, फिरोज खान,  कैलाश जी चावरिया, सागर मल्होत्रा, नितिन गारू, देवराज गौरण उपस्थित थे।
पुर में कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन चल रहा जोर शोर सेः
           उपनगर पुर जोन 4 में बुधवार को जोन समन्वयक योगेश दाधीच के निर्देशन में ग्यारस माता काॅलोनी के सामने वार्ड नम्बर 2, मंगलपुरा, लक्ष्मीपुरा में रैली निकाली गई। 500 मास्क वितरण कर नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया गया तथा स्टीकर भी चिपकाए गये। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और दूरी रखने के लिए प्रेरित किया गया।  इस दौरान कोरोना के विरुद्ध जागरूक किया व इमारतों पर स्टीकर  चिपकाए गये। जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी सचिव नगर विकास न्यास संजय कुमार शर्मा ने गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर लाभशंकर चैबे, पुर संघर्ष समिति के योगेश सोनी, नन्द दास वैष्णव, समन्वयक योगेश दाधीच, चेतन, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गौरण, जमादार देवराज गारू, रतन लाल, एनसीसी कैडेट दीपक धोबी, गोपाल सिंह राठौड़, , जमादार राजेश सिंगोदिया ने कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.