नगरपालिका आम चुनाव के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

( 2878 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 04:10

नगरपालिका आम चुनाव के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

भीलवाडा,  जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में एक आदेश जारी कर जिले में नगरपालिका आम चुनाव-2020-21  निर्वाचन से संबंधित कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारु रुप से संपादित किये जाने के लिए विभिन्न 30 प्रकोष्ठों का गठन कर उनके प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी तथा प्रभारी कर्मचारियों की नियुक्ति की है। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्राप्त निर्देशों को ध्यान मे ंरखते हुए समस्त निर्वाचन कार्य समय पर संपादित करवाना संबंधित प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
         जिला कलक्टर ने बताया कि निर्वाचन शाखा प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री राकेश कुमार को प्रभारी  नियुक्त किया है। इनके साथ ही सहायक प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी कर्मचारियों को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए क्रय कमेटी, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, जोनल, एरिया मजिस्टेªट नियुक्त प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं लेखा टीम, ईवीएम प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, मिडिया प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, निर्वाचन निर्देशिका प्रकोष्ठ, परिचय पत्रा प्रकोष्ठ, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी प्रकोष्ठ, डाक मतपत्रा प्रकोष्ठ, यातायात प्रकोष्ठ, रुट चार्ट, चैक पोस्ट एवं सैक्टर, जोन निर्धारण  प्रकोष्ठ, पीओएल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ, जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ, मतपत्रा एवं यात्रा भत्ता भुगतान प्रकोष्ठ, सील्ड अनसील्ड रेकार्ड प्राप्ति प्रकोष्ठ, निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ, नियंत्राण कक्ष प्रकोष्ठ, सांख्यिकीय प्रकोष्ठ, आर.ओ. प्रकोष्ठ, ई.आर.ओ. प्रकोष्ठ एवं कोविड-19 की पालना प्रकोष्ठों का गठन कर इनके प्रभारी, सहायक प्रभारी एवं प्रभारी कर्मचारी नियुक्त किये हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.