श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के तत्वाधान मे सामूहिक विवाह सम्मेलन चितौड़गढ में

( 5784 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 20 04:10

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के तत्वाधान मे सामूहिक विवाह सम्मेलन चितौड़गढ में

भीलवाड़ा - श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाडा द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा मे नही होकर 2021 मे चितौङगढ मे होगा।
         यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष समुन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इस सम्बंध मे मरमी माता मंदिर निर्माण कमेटी की अखँड रामायण पाठ की पुरणाहुति के दिन 26 अक्टूबर को  भीलवाडा चितौड़गढ राजसमंद के समाज बँधुओं द्वारा बैठक रखी है। मरमी माता मंदिर मे चल रहे अखण्ड रामायण पाठ के समापन के अवसर पर मंदिर निर्माण कमेटी के चुनाव और 2021 सामुहिक विवाह सममेलन चितौड़गढ ही करवाने पर विचार करने के लिये मरमी माता मंदिर प्रांगण मे बैठक रखी गई है। बैठक मे सभी पदाधिकारीगण व सक्रिय समाजबंधुओ को आमंत्रित किया है।
         भीलवाड़ा सेवा संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत ने निवेदन किया की सभी समाज बंधु पधार कर धर्म की इस गंगा मे तन, मन और धन से सहयोग कर मंदिर के विकास में और सामुहिक विवाह के सफल आयोजन मे योगदान दिलावें।
बैठक राजेन्द्रसिंह चैहान प्रदेश उपाध्यक्ष, समुन्द्र सिंह सोलंकी जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा, नरेन्द्र सिंह जी गुढा युवा जिलाध्यक्ष भीलवाङा, रतनसिह चैहान प्रदेश युवा सँगठन मंत्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, मनोहरसिह जी भाटी संरक्षक रावणा राजपूत मंदिर निर्माण कमेटी, विनोदसिंह चैहान महामंत्री मंदिर निर्माण कमेटी मरमी माता के सानिध्य मे संपन्न होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.