जोधपुर रेलवे मंडल ने शीत ऋतु में रेललाइन की विशेष देखभाल के लिये अभियान शुरु किया

( 13606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 20 11:10

जोधपुर रेलवे मंडल ने शीत ऋतु में रेललाइन की विशेष देखभाल के लिये  अभियान शुरु किया

जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने आने वाली शीत ऋतु में रेललाइन की विशेष देखभाल के लिये अभियान शुरु किया है।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार आने वाली शीत ऋतु में रेललाइन की विशेष देखभाल के लिये अभियान शुरु किया गया है। जोधपुर रेल मंडल के सभी रेल खंडों पर रेललाइन की देखभाल करने वाले ट्रैक मेंटेनर्स के साथ संबंधित वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता बैठक करके उन्हें रेललाइन की निगरानी करते समय महत्वपूर्ण बिन्दुओं का ध्यान रखने संबंधी जानकारी प्रदान कर रहें है। इसके साथ ही ट्रैक मेंटेनर्स से रेललाइन तथा उसके आस पास के स्थान का फीडबैक भी लिया जा रहा है।    

जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने सभी शाखा अधिकारियों को शीत ऋतु में ट्रेनों के दुर्घटना रहित तथा समयबद्ध रेल संचालन के संबंध में निर्देश दिये हैं।सुश्री पाण्डेय ने  रेल पटरियों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने, रेलपटरियों के टूटने पर शीघ्रता दुरस्त करने तथा   संबंधित रेल पथ निरीक्षकों को रेलपटरियों की विशेष जॉच करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने रेल चालकों तथा गार्ड को भी रेल संचालन करते समय विशेष सावधानी बरतने तथा संरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.