चलती ट्रेन से यात्रियों का सामान चोरी, ट्रेन में नहीं थी टीटीई और आरपीएफ की ड्यूटि

( 6214 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 20 11:10

के डी अब्बासी

चलती ट्रेन से यात्रियों का सामान चोरी, ट्रेन में नहीं थी टीटीई और आरपीएफ की ड्यूटि

कोटा । चलती ट्रेन से यात्रियों का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी के समय ट्रेन में कोई टीटीई, जीआरपी और आरपीएफ स्टॉफ मौजूद नहीं था। 

सूत्रों ने बताया कि रविवार रात को कोटा हुए साप्ताहिक बांद्रा-लखनऊ (09021) स्पेशल ट्रेन गुजरी थी। रास्ते में बी-वन कोच की सीट नंबर 45 और 46 पर सफर कर रहे प्रदीप यादव और एक अन्य यात्री तथा बी-टू कोच में 34 और 35 नंबर सीट पर सफर कर रहे संजय कुमार और राजेश कुमार के बैग चोरी हो गए। इसके अलावा एस-फोर कोच से भी उम्मेद सिंह नाम के एक यात्री को मोबाइल चार्जर बैंक चोरी हो गया। प्रदीप यादव सूरत से कानपुर का सफर कर रहे थे। 

यात्रियों को चोर का पता भरतपुर स्टेशन के पास चला। चोरी का पता चलते ही यात्रियों में हडकंप मच गया। इसके बाद कई यात्री अपना सामान टलोलते नजर आए। 

इसके बाद यात्रियों ने मथुरा में रिपोर्ट लिखवाने की कौशिश की। लेकिन मथुरा जीआरपी में यात्रियों को रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी। इसके बाद यात्रियों ने कानपुर जाकर जीरो नंबरी रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

यात्रियों ने बताया कि हालांकि बैग में कोइ ज्यादा किमती सामान नहीं था। कुछ कपड़े, जुरुरी कागजात और अन्य सामान था। लेकिन कोरोना काल में ट्रेन में एक साथ कई यात्रियों की चोरी होना बड़ी बात है। 

ट्रेन में नहीं था कोई

यात्रियों ने बताया कि चोरी का पता चलते ही ट्रेन में टीटीई और आरपीएफ की तलाश की गई। लेकिन काफी तलाश के बाद भी ट्रेन में टीटीई और आरपीएफ जवानों का पता नहीं चला। बाद में पता चला की ट्रेन में टीटीई और आरपीएफ जवानों की ड्यूटि ही नहीं लगाई गई थी। इनकी ड्यूटि कोटा से ही लगाई जाती है। 

मामले में कोटा मंडल अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का भरोसा देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.