बैंकों की डॉलर खरीद और राजकोषीय चिंताओं से रपये में 12 पैसे की गिरावट

( 2069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 20 06:10

बैंकों की डॉलर खरीद और राजकोषीय चिंताओं से रपये में 12 पैसे की गिरावट

मुंबईं । विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढने के बावजूद सरकारी बैंकों की ओर से डॉलर की खरीद बढ़ने से मंगलवार को उसके मुकाबले रपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी पूंजी निवेश होने और घरेलू शेयर बाजार की तेजी ने रपये की गिरावट कुछ थम गयी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रपया 73.36 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 73.29 से 73.53 के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रपया 73.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रिलायंस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर के अनुसार विदेशी निवेश के प्रभावों को कम करने के लिए संभवत: रिजर्व बैंक के इशारे पर सरकारी बैंकों की आामक डॉलर खरीद के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रपये में गिरावट आईं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.