सूचना प्रौदृाोगिकी शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा

( 10660 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 20 06:10

सूचना प्रौदृाोगिकी शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा

मुंबईं,  बाजारों में तेजी के संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही। सूचना प्रौदृाोगिकी शेयरों की अगुवाईं में बंबईं शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 113 अंक चढक़र 40,500 अंक से ऊपर निकल गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 24 अंक बढक़र 11,900 अंक के करीब पहुंच गया।बाजार में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टैक्नालॉजी और इन्फोसिस के शेयरों में लिवाली का जोर रहा जिससे इनके शेयरों में बढ़त दर्ज की गईं। बीएसईं का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 112.77 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढक़र 40,544.37 अंक पर ऊंचा बंद हुआ वहीं एनएसईं का निफ्टी सूचकांक 23.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढक़र 11,896.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक 4.19 प्रतिशत बढ़त के साथ सर्वाधिक तेजी वाला शेयर रहा। इसके बाद टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, टीसीएस, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस में भी बढ़त दर्ज की गईं। इसके विपरीत ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईंसीआईंसीआईं बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी और स्टेट बैंक के शेयरों में 2.67 प्रतिशत तक की गिरावट रही। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.