त्यौहारों के समय ट्रेनों के संचालन से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में खुशी

( 8172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 20 05:10

त्यौहारों के समय ट्रेनों के संचालन से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में खुशी

जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर त्यौहारों के समय अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में खुशी देखी जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार त्यौहारों के समय चलाई जा रही ट्रेनों के संचालन पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई व यात्री सुविधाओं के लिये विभिन्न दिशा निर्देशों दिये गये हैं। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल से 7 अतिरिक्त रेलगाड़ियों

 गाड़ी संख्या 04817/04818 भगत की कोठी- बान्द्रा टर्मिनस – भगत की कोठी,

 गाड़ी संख्या 02930/02929 जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस- जैसलमेर,

 गाड़ी संख्या 04888/04887 बाडमेर- ऋषिकेश- बाड़मेर,

 गाड़ी संख्या 06507/06508 जोधपुर – बैंगलोर – जोधपुर,

 गाड़ी संख्या 02486/02485 जोधपुर – दिल्ली सरायरोहिल्ला- जोधपुर,

 गाड़ी संख्या 04806/04805 बाड़मेर – यशवन्तपुर – बाड़मेर

 गाड़ी संख्या 04864/66/54- 04863/65/53 जोधपुर – वाराणसी- जोधपुर स्पेशल

 का संचालन त्यौहार के समय को देखते हुए शुरु किया गया है। इन सभी रेलगाड़ियों में अग्रिम आरक्षण की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है। प्रथम फेरे में जोधपुर से वाराणसी जा रहें विभिन्न यात्रियों से रेलवे प्रशासन बात की तो उनमें विशेष खुशी देखी गई। यात्रियों द्वारा रेलवे का धन्यवाद करते हुए सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिये रेलवे की प्रशंसा की गई।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने कोविड-19 के नियम व निर्देशों की अनुपालना करते हुए ट्रेनों के दुर्घटना रहित तथा समयबद्ध रेल संचालन के निर्देश दिये हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.