वार्ड 25 के कांग्रेस प्रत्याशी फैज़ल बेग के निर्विरोध चुने जाने की संभावना

( 12297 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 20 04:10

के डी अब्बासी

वार्ड 25  के कांग्रेस प्रत्याशी फैज़ल बेग के निर्विरोध चुने जाने की संभावना

 कोटा । कोटा उत्तर के  वार्ड नंबर 25 के कांग्रेस प्रत्याशी फैज़ल बेग के निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है यह बात 22 अक्टूबर को नामांकन वापिस लेने की तारीख 22 अक्टूबर को स्पष्ट हो जाएगी। माना जा है कि भाजपा प्रत्याशी साबिर अली अपना नामांकन वापस ले लेगा। इस वार्ड में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा किसी भी निर्दलीय ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया इसलिए भाजपा का साबिर अली के  नामांकन वापस लेने के साथ ही  फैजल  बैग को निर्विरोध चुना मान लिया जाएगा। एक यह भी संभावना है कि किसी कारण भाजपा के साबिर अली ने अपना नामांकन   वापस नहीं लिया तो वह चुनाव में  निष्क्रिय होकर बैठ जाएगा जिससे फैज़ल बेग सबसे ज्यादा वोट हासिल करेगा। यह भी माना जा रहा है कि फैज़ल बैग कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण में सबसे ज्यादा वोटो से जितने वाला पार्षद बन जायेगा। फैज़ल बेग  की आयु 21 वर्ष बताई जा रही है। माना जाए तो 150 वार्डों में सबसे छोटी उम्र का वार्ड  पार्षद  फैज़ल बेग होगा। फैज़ल बैग के पिता ग़ालिब बेग शराब व्यवसाय होने के साथ साथ समाज सेवक भी है जिनकी इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। ग़ालिब बैग ने लॉक डाउन में अपने वार्ड के मतदाताओं की खूब मदद की थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.